dead body

कानपुर : कोतवाली क्षेत्र के सुनवर्षा के पास अप रेल पटरी किनारे झाड़ियों में एक युवक का कई दिन पुराना शव मिला। मैथा स्टेशन से भेजी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रयास के बाद भी शिनाख्त न होने पर अज्ञात में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सुनवर्षा के सामने खंभा नंबर 1051/ 28 के पास अप रेल पटरी किनारे झाड़ियों में शुक्रवार को एक युवक का शव पड़ा देखा गया।

की-मैन से इसकी जानकारी मिलने पर मैथा स्टेशन मास्टर गुलाम कादिर ने शिवली पुलिस को सूचना भिजवाया।शिवली कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। शव देख कर आसानी से अनुमान लगाया जा सकता था कि वह कम से कम चार पांच दिन पुराना है। झाड़ियों में छिपे होने से देखा नहीं जा सका। उसके दोनों पैर भी कटे है और पास पड़ोस तलाश करने के बाद भी कटे पैरों की जानकारी नहीं हो सकी। मृतक के पास से पहचान का कोई सामान बरामद न होने तथा शव कई दिन पुराना होने से उसकी पहचान नहीं हो सकी। वहां मौजूद प्रत्यक्षदशिर्यों ने शव यहां लाकर फेंके जाने की आशंका जताई। छानबीन के बाद एसआइ शिशपाल ¨सह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। शिवली कोतवाल राधा मोहन दुबे ने बताया कि प्रयास के बाद भी मरने वाले की शिनाख्त नहीं नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व शिनाख्त होने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।