ऑलराउंड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। धोनी और कोहली को लेकर भारतीय टीम को 1983 का विश्वकप जीताने वाले कप्तान व भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने चैंपियन ट्रॉफी के बारे में एक बयान दिया है।

कपिल देव ने स्टार स्पोर्ट्स और हॉट स्टार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, “मुझे लगता है कि कोहली को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पूर्व कप्तान धोनी के अनुभव की बहुत जरुरत पड़ेगी, यह सब कुछ कोहली पर निर्भर करता है कि वह अपने पूर्व कप्तान धोनी के अनुभव का उपयोग करना चाहते है या नहीं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि धोनी खुद उनके पास जाकर सलाह देंगे। इसलिए कोहली और धोनी को आपस में अच्छा तालमेल बैठाना होगा और भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में अहम योगदान निभाना होगा।”

कपिल ने आगे कहा “मैं 4 जून को बर्मिंघम में होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि हर बार की तरह आईसीसी टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान को हरा देगी।”

कपिल देव ने आगे कहा “धोनी के पास जितनी काबिलियत है उतनी एक ऑलराउंडर के पास होती है, इसलिए मेरी नजर में तो वो एक ऑलराउंडर है। ऑलराउंड की क्षमता न केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी में होती है, बल्कि विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में भी होती है। वह नंबर 5 की महत्वपूर्ण पोजीशन में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और कप्तान चाहे तो वो नंबर 6 में भी खेल सकते हैं।”