कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ को दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा है। लेकिन फिल्म को लेकर अब एक विवाद सामने आ रहा है। जिसके चलते फिल्म मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। एक कश्मीरी जर्नलिस्ट ने फिल्म और उसके मेकर्स के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है। जर्नलिस्ट फराज अशरफ का कहना है कि इस फिल्म के कारण उनकी और उनके परिवार की जान खतरे में है। बता दें, फिल्म 12 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म में रिलीज हुई थी।

सोशल मीडिया में पोस्ट कर दी जानकारी
फराज ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, बॉलीवुड में हमेशा से कश्मीर के खिलाफ प्रोपगेंडा को आधार बनाकर ही फिल्में बनती रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बार चीजों को दिखाने के लिए मेकर्स ने हद पार कर दी है। जर्नलिस्ट का कहना है कि धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शेरशाह ने उन्हें और उनके परिवार को इंडायरेक्टली नुकसान पहुचाया है। इस कारण वह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि फिल्म में एक आतंकवादी ने जिस कार को यूज किया है, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर उनकी पर्सनल कार का है। अपनी बात को साबित करने के लिए पत्रकार ने सोशल मीडिया में फिल्म में दिखाई गई कार की फोटो भी शेयर की है।

कश्मीरियों को आतंकी दिखाना चाहता है बॉलीवुड
फराज ने आगे लिखा कि, मैं अपनी कार को लेकर सड़क पर निकलने से डर रहा हूं। मुझे डर लग रहा है कि कहीं आतंकवादी यह न सोच लें की फिल्म के लिए मैंने अपनी कार रेंट में दी थी। ऐसे में मेरे और मेरे पूरे परिवार की जान को खतरा सता रहा है। फराज का कहना है कि मैं इस फिल्म में दिखाये गए सीन के विरोध में कोर्ट तक जाऊंगा। बॉलीवुड ने शुरू से ही कश्मीर के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने वाली फिल्में बनाईं हैं। बॉलीवुड हमेशा से कश्मीर में रहने वाले सभी लोगों को आतंकवादी के रूप में दिखाना चाहता है जो कि बहुत गलत है।

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है फिल्म
फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोल किया है। फिल्म में उनके अलावा कियारा आडवाणी, निकितन धीर, शिव पंडित, साहिल वैद्य, पवन चोपड़ा और राज अर्जुन समेत कई एक्टर्स नजर आए थे।