Chepkirui_Joyce

नैरोबी: केन्या की जोयस चेपकिरुई ने राष्ट्रमंडल खेलों में 10,000 मीटर स्पर्धा में अपना खिताब न बचाने का फैसला किया है। वह इन खेलों के स्थान पर आठ अप्रैल को होने वाली इस्तानबुल हाफ मैराथन में उतरेंगीं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चेपकिरुई के हवाले से लिखा है, “मेरा विश्व हाफ मैराथन रिकार्ड तोड़ने का कोई मकसद नहीं है। हालांकि मेरा लक्ष्य तेज समय निकालने और रेस जीतने का है और अगर इसके बीच रिकार्ड आता है तो अच्छी बात है।” उन्होंने शनिवार को कहा, “इस्तानबुल की चुनौती कड़ी है और आप इस तरह की प्रतियोगित में इसी स्तर की उम्मीद करते हैं, लेकिन मैं अपनी मजबूती पर ध्यान दूंगी और जीत की रणनीति बनाऊंगी।”