keshav prasad maurya

भारत और चीन के बीच डोकलाम विवाद खत्म हो चुका है। विवाद खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के 56 इंच के सीने में भी बताया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफल कूटनीति के परिणाम के कारण ही आज बिना युद्ध हुए भारत ने चीन को अपने कदम पीछे करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान को लेकर विपक्ष अक्सर ही केंद्र और बीजेपी पर तंज करती है ये 56 इंच के सीने का ही नतीजा है कि भारत ने बिना युद्ध के ही चीन से जीत हासिल कर ली और इसी वजह से चीन को अपनी सेना डोकलाम से वापस हटानी पड़ी।

उन्होंने कहा, ‘गंगा मां के आशीर्वाद के साथ अब गोमुख से लेकर गंगासागर तक कमल खिलने वाला है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सरकार बना ली है। बिहार में भी जेडीयू के साथ बीजेपी ने सरकार बनाई है। झारखंड में हमारी सरकार है और अब जल्द ही पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की ही सरकार होगी।’

बता दें कि भारत और चीन के बीच डोकलाम को चल रहे विवाद के बीच भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई। विदेश मंत्रालय ने की ओर से बयान में कहा गया है कि विवाद के बाद भी पिछले कई दिनों से दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को सुलझाने पर बात चल रही थी। दोनों देशों ने इस मुद्दे पर लगातार बात की जिसके बाद इस पर फैसला लिया गया है।