अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के परवान क्षेत्र में स्थित एक मदरसे में मंगलवार सुबह धमाके में 8 बच्चों की मौत हो गयी। इस धमाके में 8 बच्चों समेत प्रांतीय उलेमान काउंसिल के अध्यक्ष की भी मौत हो गई ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुताबिक क्लासरूम के अंदर ही बम लगाया गया था। जब बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे तब इस उपकरण में जोरदार विस्फोट हो गया। सूत्रों की मानें तो कई और बच्चे इस धमाके में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। परवान अफगानिस्तान का एक अशांत इलाका है, जहां तालिबान आतंकी काफी सक्रिय रहते हैं। इसके अलावा इसके ग्रामीण इलाकों में भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है।

बता दें कि तालिबान सहित कोई भी अन्य समूह ने अभी तक विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। मामले की जांच की जा रही है। अफगानिस्तान के इस इलाके में सड़क बम धमाके, आत्मघाती हमले और हत्या जैसे मामले में आम बात है।