kim-jumped-to-china-on-the-issue-of-nuclear-disarmament

सोलः उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन तथा चीन के राष्ट्रपति शी जिंगपिंग ने कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने तथा सिंगापुर में 12 जून को उन तथा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बातचीत को लेकर चर्चा की है। उत्तर कोरिया की सरकारी संवाद समिति कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
PunjabKesari
केसीएनए ने बताया कि उन तथा जिंगपिंग ने गत सप्ताह सिंगापुर में श्री उन तथा श्री ट्रंप के बीच हुई बातचीत को लेकर चर्चा की और परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दों को हल करने को लेकर अपने विचार रखे।
PunjabKesari
केसीएनए ने बताया कि उन ने बीजिंग में जिंगपिंग के साथ हुई मुलाकात के दौरान कोरिया प्रायद्वीप में‘ सही मायनों में शांति’स्थापित करने के लिए नई पहल करने की प्रक्रिया में चीनी अधिकारियों के साथ सहयोग करने की बात कही।
PunjabKesari
उत्तर कोरिया तथा चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार श्री उन का दो दिवसीय चीन दौरा बुधवार को समाप्त होगा। यह श्री उन का सिंगापुर में श्री ट्रंप के साथ सिंगापुर में कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।