Rail Scam

रेलवे के ठेके में अनियमितता मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ ही उनके पुत्र व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी समन भेजा है। सीबीआई ने समन भेजकर रेल घोटाला मामले में 11 सितंबर को लालू यादव को और 12 सितंबर को तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं लालू और तेजस्वी को सीबीआई की ओर से समन भेजे जाने पर जदयू ने तंज कसते हुए कहा कि राजनीति को लालू ने व्यवसाय बना दिया है।

आपको बता दें कि लालू यादव आज चारा घोटाला मामले में रांची की सीबीआई की अदालत में पेश हुए हैं। वहीं आज सीबीआई ने रेल घोटाला मामले में अपना शिकंजा कसते हुए, उन्हें 11 सितंबर को दिल्ली तलब कर दिया है। इसके अलावा उनके पुत्र तेजस्वी यादव को भी इस मामले में पूछताछ के लिए 12 सितंबर को बुलाया गया है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज सिंह ने कहा है कि घोटाला, घपले लालू यादव की आदत में शामिल है। उन्होंने कहा है कि एमएलसी बनाने के लिए जमीन, मकान लिखवा लेना लालू यादव का व्यवसाय बन गया था। उन्होंने कहा कि लालू यादव द्वारा राजनीति को व्यवसाय बनाये जाने का ही नतीजा है कि आज तेजस्वी यादव महज 28 साल की उम्र में अकूत संपत्ति के मालिक बन गये हैं।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आयकर विभाग ने पटना स्थित कार्यालय में बेनामी संपत्ति मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से लंबी पूछताछ की थी और अब सीबीआई ने रेल घोटाला मामले में लालू और तेजस्वी को तलब कर दिया है।