Vidya Bhandari, Left Coalition, President Of Nepal

काठमांडू, नेपाल में मंगलवार को हुए राष्ट्रपति निर्वाचन में लेफ्ट गठबंधन की उम्मीदवार विद्या देवी भंडारी को एक बार फिर नेपाल का राष्ट्रपति चुन लिया गया है। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। इससे पहले उन्होंने अक्तूबर 2015 में नेपाल के राष्ट्रपति की शपथ ली थी।

बता दें कि भंडारी इससे पहले नेपाल की रक्षा मंत्री भी रह चुकीं हैं। उन्होंने अपने छात्र जीवन में ही राजनीति के क्षेत्र में कदम रख दिया था। इनको नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली का करीबी माना जाता है। भंडारी अपने शांत और सौम्य स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। भंडारी पहली बार 1994 में नेपाल की सांसद बनी, उसके बाद लगातार दूसरी बार 1999 में भी वह अपने संसदीय क्षेत्र से चुनीं गई और नेपाल के प्रधानमंत्री माधव कुमार के नेतृत्व में पहली बार रक्षा मंत्री का पद संभाला।