Lenovo ने गुरुवार को अपने तीन नए ThinkVision large format displays (LFD) को लॉन्च कर दिया है, जिसमें ThinkVision T86, ThinkVision T75 और ThinkVision T65 शामिल हैं।

ख़ास बातें
  • तीनों डिस्प्ले की सेल 22 अप्रैल अगले साल से शुरू होगी
  • सभी डिस्प्ले में 4K रिजॉल्यूशन मौजूद है
  • यह डिस्प्ले एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं
  • Lenovo ने गुरुवार को अपने तीन नए ThinkVision large format displays (LFD) को लॉन्च कर दिया है, जिसमें ThinkVision T86, ThinkVision T75 और ThinkVision T65 शामिल हैं। नए ThinkVision LFDs को मीटिंग रूम्स और क्लास रूम्स के इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है। नया लेनोवो थिंकविज़न एलएफडी में वीडियो कॉन्फेंसिंग के लिए 4K डिस्प्ले, व्हाइटबोर्ड सॉफ्टवेयर, इनबिल्ट स्पीकर, माइक्रोफोन और मॉड्यूलर वेबकैम आदि दिया गया है। लेनोवो एलएफडी अज्ञात क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं और यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं। इनमें कनेक्टिविटी के लिए W20 wireless डॉन्गल के जरिए वायरलेस प्रोजेक्शन और इनपुट और आउटपुट पोर्ट्स दिए गए हैं।

    Lenovo ThinkVision T86, ThinkVision T75, ThinkVision T65 price

    नए LenovoThinkVision T86 की कीमत $7,999 (लगभग 6.08 लाख रुपये) है, जबकि Lenovo ThinkVision T75 की कीमत $6,999 (लगभग 5.32 लाख रुपये) है। Lenovo ThinkVision T65 की कीमत $4,999 (लगभग 3.8 लाख रुपये) है। यह तीनों ही थिंकविज़न एलएफडी खरीद के लिए अप्रैल 22 से उपलब्ध होंगे। फिलहाल इनके भारत लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।

    Lenovo ThinkVision T86, ThinkVision T75, ThinkVision T65 specifications

    Lenovo ThinkVisionlarge डिस्प्ले में तीन साइज़ मिलते हैं। ThinkVision T86 में 86 इंच का डिस्प्ले मौजूद है, ThinkVision T75 मॉडल 75 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और ThinkVision T65 में 65 इंच डिस्प्ले मौजूद है। इन तीनों ही डिस्प्ले में 4K रिजॉल्यूशन के साथ 400 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस, एंटी ग्लेयर कोटिंग और 20 प्वाइंट्स आईआर टत के साथ 1mm touch accuracy मौजूद है। इनमें क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें चार Arm Cortex-A73 CPUs के साथ 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करते हैं।

    ThinkVision LFDs में 15 वॉट स्पीकर और 8-array माइक्रोफोन के साथ वॉयस ट्रेकिंग फंक्शन मौजूद है। इनमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 4K AI-enhanced वेबकैम मौजूद है, जो कि 122 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और 4एक्स डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। यह वेबकैम केबललेस यूएसबी कनेक्टर के साथ कनेक्ट हो जाता है। लेनोवो एलएफडी में इंटीग्रेटिड व्हाइटबोर्ड सॉफ्टवेयर दिया गाय है, जिसमें यूज़र्स अपने आइडिया रिकॉर्ड कर सकते हैं नोट्स लिख सकते हैं।

कनेक्टिविटी विकल्प में डुअल वाई-फाई मॉड्यूल और ब्लूटूथ दिया गया है। Lenovo ThinkVision LFDs के फ्रंट में उपलब्ध पोर्ट में HDMI 2.0 port,  USB 3.0 port, USB Type-C port और USB touch port शामिल है। रियर पैनल के पोर्ट्स की बात करें, तो यहां HDMI port, a USB Type-C port, दो USB 3.0 ports, VGA port, USB touch port, RJ45 port, RS232 port, HDMI out port, Audio Input/Output port और YPbPr port शामिल है।