Vivo V23 Pro स्मार्टफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह भारत में लॉन्च होने वाला पहले स्मार्टफोन होगा, जो कि ‘Changeable Fluorite Glass’ डिज़ाइन के साथ आएगा। इस डिज़ाइन के तहत फोन के रियर पैनल का कलर सनलाइट में और यूवी लाइट में बदल जाएगा। नए Vivo फोन को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि यह भारत में अगले महीने लॉन्च हो सकता है। खबरों की मानें, तो वीवो वी23 प्रो फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ आएगा और यह एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा। Vivo V23 पर भी काम चल रहा है, जिसे वीवो वी23 प्रो स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद पेश किया जा सकता है।

91Mobiles की रिपोर्ट में इस मामले से जुड़े सूत्र का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि Vivo V23 Pro फोन में कलर बदलने वाला रियर पैनल दिया जाएगा, जो कि अल्ट्रा-वॉयलेट (UV) लाइट और डायरेक्ट सनलाइट में आकर अलग कलर पैटर्न प्रदान करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, रियर कवर मटिरियल को लेकर कहा जा रहा है कि यह एंटी-ग्लेयर (AG) मैट ग्लास की तुलना में बेहतर लाइट रिफ्लेक्शन डिलीवर करेगा। ग्लास में होने वाले इन बदलते रंगों को मार्केट में Changeable Fluorite Glass डिज़ाइन के रूप में लाया जा सकता है।

पिछले साल सितंबर महीने में Vivo ने रंग बदलते बैक पैनल के साथ फोन को पेश किया था, जिसमें Electrochromic टेक्नोलॉजी दी गई थी। इस टेक्नोलॉजी के साथ फोन का साइड बटन दबाने पर फोन का बैक पैनल पर्ल व्हाइट से डीप ब्लू शेड में बदल जाता है

वीवो की तरह OnePlus ने भी पिछले साल दिसंबर महीने में अपने कॉन्सेप्ट फोन OnePlus 8T Concept को बैक पैनल पर रंग-बदलने वाली फिल्म के साथ पेश किया था। इस फिल्म के मेटल में ऑक्साइड मैटल मौजूद था, जो कि रंग को डार्क ब्लू से लाइट सिल्वर में बदल देता था।

वीवो वी23 प्रो स्मार्टफोन से जुड़ी इस जानकारी पर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, 91Mobiles ने पहले बताया था कि यह फोन भारत में 4 जनवरी या फिर नए साल के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है।

हाल ही में फोन कथित रूप से गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2132 के साथ लिस्ट था। ऑनलाइन लिस्टिंग के जरिए संकेत मिले थे कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस होगा और इसमें 8 जीबी रैम भी मिलेगी। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी मिल सकता है।