Youth Congress Protest, Protest In Lucknow, PM Modi, Poster, Nirav Modi, Lalit Modi, Vijay Malya

लखनऊ,युवा कांग्रेसी आज से लखनऊ में होने वाले यूपी इन्वेस्टर्स समिट के विरोध में हैं। इसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज लखनऊ में पीएम नरेंद्र मोदी के विरोध में पोस्टर भी लगाए है।

राजधानी लखनऊ में आज से दो दिन देश-विदेश के निवेशकों का जमावड़ा लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्धाटन करेंगे। उनके आगमन से पहले उत्तर प्रदेश के युवा कांग्रेस के नेताओं ने लखनऊ में कई जगहों पर पीएम के विरोध में पोस्टर लगाए हैं। इन सभी पोस्टर में लिखा है, दर्जनों देश घूम आए, कितना आया व्यापार। जवाब दो चौकीदार। वहीं एक पोस्टर में ललित मोदी, विजय माल्या और नीरव मोदी के फरार होने की भी बात लिखी है। लिखा है, पहले ललित फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार। स्वागत है लखनऊ में देश बेचना वाले आपका चौकीदार।

Youth Congress Protest, Protest In Lucknow, PM Modi, Poster, Nirav Modi, Lalit Modi, Vijay Malya

कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने सवालिया अंदाज में कहा कि सरकार एक तरफ तो कह रही है कि लाखों करोड़ के एमओयू हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि उन एमओयू में प्रदेश के युवाओं को कितना और कब रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक निश्चित समयावधि के भीतर बेरोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए, जिसका खुलासा सरकार को करना चाहिए, कहा कि क्या सरकार रोजगारविहीन विकास की ओर बढ़ रही है। राजपूत ने कहा कि सरकार यह भी बताए कि यह इन्वेस्टर्स समिट है या डिसइंवेस्टमेंट समिट है, क्योंकि जानकारी मिली है कि सरकार लखनऊ विकास प्राधिकरण सहित अन्य प्राधिकरणों की तमाम योजनाओं को नीलामी में रखने जा रही है। सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देना होगा।

प्रवक्ता ने सरकार से यह भी पूछा कि सड़क पर विशेष रूप से लोहिया पथ पर जो लाइट्स अभी कुछ समय पहले लगी थी, उनमें सरकार ने क्या खराबी पाई, जिसकी वजह से वह सारी लाइटें बदली गई हैं। सरकार का यह कदम किसी बड़े घोटाले की ओर संकेत करता है।