lasith malinga

जून में इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका की टीम का चयन हो गया है। श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को भी शामिल किया गया है। लसिथ मलिंगा लंबे समय से चोटिल रहने के कारण क्रिकेट नहीं खेल रहे थे लेकिन क्रिकेट श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने संतुष्टि जताई है कि मलिंगा चैम्पियंस ट्रॉफी में 10 ओवर तक खेलने और 50 ओवरों तक क्षेत्ररक्षण करने के लिए फिट हैं।

मलिंगा ने नवम्बर 2015 में अपना पिछला वनडे मैच खेला था। उनके साथ चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में चमारा कापुगेदेरा को भी जगह मिली है। उन्होंने जनवरी, 2016 के बाद से अपना कोई भी मैच नहीं खेला।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलएसी) के अध्यक्ष थिलांगा सुमाथिपाला ने कहा, “मेडिकल जांच के बाद यह सामने आया है कि मलिंगा 10 ओवर तक गेंदबाजी कर सकते हैं. वह वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे हैं, जो हमारे लिए लाभदायक है। अभी हमें रिपोर्ट मिली है कि वह आठ ओवरों तक खेलने के लिए फिट हैं, लेकिन हम कोशिश कर रहें कि वह 10 ओवरों तक खेल सकें।”

श्रीलंका टीम: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशान डिकवेला, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, चमारा कापुगेदरा, एसेला गुनारत्ने, दिनेश चांडीमल, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, नुवान कुलसेकरा, थिसारा परेरा, लक्षण संदाकन और सेकुगे प्रसन्ना

इस टीम की कमान एंजेलो मैथ्यूज को सौंपी गई है, जो हाल ही में हैम्सट्रींग इंजुरी से ठीक होकर वापस लौटे हैं।