म्यूजिक कंपनी सारेगामा इंडिया (Saregama India) के शेयरों की कीमत साल 2021 में अभी तक 420 पर्सेंट बढ़ चुकी है। इस तरह सारेगामा इंडिया ने साल 2021 में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर यानी कि कई गुना रिटर्न दिया है। जनवरी की शुरुआत में सारेगामा के शेयर 830 रुपये के भाव पर थे, जो अब कई गुना बढ़कर 4,320 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए। कंपनी के कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 16 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह 33.8 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 29 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवेन्यू 34 पर्सेंट बढ़कर 145 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष के इसी तिमाही में 108 करोड़ रुपये थी।

गूगल, फेसबुक के बाद चीन में अब LinkedIn भी होगा बंद, माइक्रोसॉफ्ट ने किया ऐलान

कंपनी की शेयर प्राइस हिस्ट्री देखें तों, सारेगामा इंडिया के शेयर पिछले 5 सालों में 18.5 गुना बढ़ चुके हैं। अक्टूब 2016 में कंपनी के शेयर 238 रुपये के भाव पर थे, जो अब बढ़कर 4,440 रुपये के स्तर पर आ गए हैं। सिर्फ पिछले 6 महीनों में इस कंपनी के शेयरों में 160 पर्सेंट की तेजी आई है।

वहीं पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को करीब 677% का निवेश किया है। इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने पिछले साल अक्टूबर में सारेगामा इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये निवेश किया होता, तो उसके एक साल रुपये आज बढ़कर 7.77 लाख रुपये हो गए होते।

Sensex पहली बार 61,000 पॉइंट के पार, एक्सपर्ट्स को और तेजी की उम्मीद

ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि डिजिटल मोनेटाइजेशन के जरिए कंपनी की ग्रोथ बरकरार रहेगी। हालांकि शेयरों में आई हालिया उछाल को देखते हुए ब्रोकरेज ने सारेगामा इंडिया के शेयरों के लिए “होल्ड” रेटिंग दी है।