मैनेजमेंट एप्ट‍िट्यूड टेस्ट यानी MAT के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आज (1 मई) आखिरी तारीख है। यदि आज आप चूक गए तो इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना होगा।

मैट परीक्षा साल में चार बार होती है। फरवरी, मई, सितंबर और दिसंबर में। मैट में अपीयर होने के लिए परीक्षार्थ‍ियों का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना जरूरी है। BA, BSc, BCom, BTech के फाइनल ईयर के छात्र भी यह परीक्षा दे सकते हैं।

यह टेस्ट देने के बाद ही MBA या दूसरे अलायड प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए 600 बिजनेस स्कूल्स के दरवाजे खुलते हैं। दरअसल इस टेस्ट में मिले अंकों के आधार पर ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बी-स्कूल्स में छात्रों का एडमिशन होता है।

छात्र आज रात 12 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट http://apps.aima.in/matma y17/index.php? page=Registration पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

MAT

टेस्ट की डेट
पेपर आधारित परीक्षा रविवार 07 मई को और कंप्यूटर आधारित परिक्षा शनिवार 13 मई को होगी। कंप्यूटर आधारित टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कम आए तो टेस्ट 13 मई को ही होगा।

कानपुर यूनिवर्सिटी ने बीकॉम, बीबीए का रिजल्‍ट किया जारी, ऐसे करें चेक

टेस्ट का समय
पेपर आधारित टेस्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 तक होगा। परिक्षार्थ‍ियों को सेंटर पर 9 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।