आरजेडी

आज जेडीयू के विधायकों की नीतीश कुमार के आवास पर अहम बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि रविवार को जेडीयू विधायकों की होने वाली बैठक में तेजस्वी यादव मामले में पार्टी और सीएम नीतीश कुमार अपनी चुप्पी तोड़कर बडा फैसला ले सकते हैं।

खबर ये भी है कि रविवार शाम को पटना में आरजेडी और कांग्रेस ने विधायक दल की संयुक्त बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि ये बैठक मुख्य रूप से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर है /मगर इस बैठक में तेजस्वी यादव प्रकरण पर भी बातचीत हो सकती है।

लालू प्रसाद यादव के बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भविष्य को लेकर 18 जुलाई को कोई निर्णायक फैसला हो सकता है। बेनामी संपत्ति मामले में 7 जुलाई को लालू के घर पर सीबीआई के छापे पड़ने के बाद तेजस्वी के इस्तीफे की मांग बढ़ी है। लेकिन शुक्रवार काे लालू ने तेजस्वी के इस्तीफे की खबरें खारिज कर दी हैं। ऐसे में नीतीश और लालू के बीच मतभेद और बढ़ गया है। JDU ने डिप्टी सीएम से आरोपों को लेकर सार्वजनिक तौर पर तथ्य पेश करने को कहा है।

जेडीयू ने रविवार को अपने पार्टी विधायकों की बैठक भी बुलाई है लेकिन इस बैठक में मुख्य तौर पर सोमवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा होगी और पार्टी के सभी 71 विधायक किस तरीके से एकजुट रहे और क्रॉस वोटिंग न करें इसको लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

वहीं, बिहार बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राजद-जदयू विवाद को राजनीतिक साजिश करार दिया था।