ऑस्ट्रेलिया

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज शनिवार को अहम मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की आमने सामने होंगी। दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी। जो जीतेगी वो सेमीफाइनल में जाएगी और जो हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर होगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने पिछले दोनों मैच हारें हैं। ऐसे में टीम के सामने ये बड़ी चुनौती होगी।

इस मैच भारतीय कप्तान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरी करने वाली पहली खिलाड़ी बनने के बाद अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन सकती हैं जिसके लिए उन्हें केवल एक अर्धशतक की दरकार है। मिताली के बाद महिला क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के मामले में इंग्लैंड के चार्लाेट (46) दूसरे स्थान पर हैं। चार्लाेट के नाम पर हालांकि 50 से अधिक के सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकार्ड है और एक अर्धशतक बनाने पर मिताली उनकी भी बराबरी कर लेगी।

आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली 5वीं बल्लेबाज बनने से केवल 23 रन दूर हैं। मिताली ने अब 183 वनडे मैचों की 164 पारियों में 49 अर्धशतक जमाये हैं जो कि विश्व रिकार्ड है।

वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों के बीच अब तक दस मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत ने केवल एक मैच ही अपने नाम किया है। भारत को एकमात्र जीत 2005 के विश्व कप सेमीफाइनल में हासिल हुई थी। साउथ अफ्रीका में खेले गए उस मैच में भारत को 40 रन से जीत हासिल हुई थी। जबकि न्यूजीलैंड ने नौ में जीत हासिल की है।

उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 28 मैचों में 54.27 की औसत से 977 रन बनाए हैं। अब तक केवल 4 बल्लेबाज ही महिला विश्व कप में 1000 रन का आंकड़ा छू पाई हैं जिसमें न्यूजीलैंड की डेबी हेकले (1501), इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन (1299), चार्लाेट (1231) और आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1151) शामिल हैं।

डर्बी का मैदान भारतीयों के लिए घरेलू ग्राउंड की तरह साबित हुआ है, जहां भारत ने अपने शुरुआती मुकाबले जीते हैं। भारतीय कोच तुषार अरोठे टीम बल्लेबाजी को धारदार बनाने के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के अलावा फील्डिंग की जमावट और भारतीय खिलाड़ियों की ओवरऑल बॉडी लैंग्वेज को बदलने की दिशा में काम कर सकते हैं।