Mother kills daughter

बेटी की बुरी आदत से परेशान मां उसकी कातिल बन गई। 150 रुपये चोरी करने पर पहले उसने अपनी बेटी को पीटा, फिर रात में सोते समय रस्सी से उसका गला घोंटकर मार डाला। गले पर निशान दिखने पर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया, जिससे हत्या की बात सामने आ गई। घटना के 20 दिन बाद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लोहामंडी के तेलीपाड़ा निवासी 46 वर्षीय शमीना अपने परिवार के साथ गुल्फाम के मकान में किराए पर रहती थी। उसकी 13 वर्षीय बेटी खुशी को मिर्गी के दौरे पड़ते थे और उसे पान मसाला खाने की लत थी। इसके लिए वह घर में रुपये चोरी कर लेती थी। 10 अगस्त की रात को उसने मकान मालिक के कमरे में घुसकर शर्ट से 150 रुपये चोरी कर लिए थे। मकान मालिक ने उसे रुपये निकालते देख लिया था।

11 अगस्त की रात को उन्होंने शमीना को बताया, तो शमीना अपनी बेटी को लेकर मकान मालिक के पास पहुंच गई और वहीं पर उसे पटक-पटक कर लात घूसों से पीटा और गले पर पैर रखकर खड़ी हो गई। मकान मालिक ने उसे पीटते देखकर रोका और उसे अपने कमरे में ले जाने को कहा। रात को शमीना कमरे में जाने के बाद खुले में पति और चार बच्चों के साथ सो गई। खुशी कमरे में सो रही थी।

इंस्पेक्टर लोहामंडी जगदंबा सिंह ने बताया कि रात में जब सभी सो गए तब शमीना कमरे में गई और रस्सी से खुशी का गला घोंटकर उसे मार दिया। सुबह किसी पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस घर पहुंची तो परिवार वाले पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने लगे। पुलिस ने गले पर रस्सी का निशान देखा, तो परिजनों की मर्जी के बिना पोस्टमार्टम करा दिया गया।

इसमें गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हो गई। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान लिए और सुबूत जुटाए। इसके बाद शमीना को गिरफ्तार कर लिया गया।