SP, BJP, Naresh Agarwal, Mulayam Singh Yadav, Politics News

लखनऊः राजनीति की बड़ी पुरानी रवायत है। यहां ना कोई स्थाई दोस्त होता है और ना ही स्थाई दुश्मनीं होती है। यहां होती है सिर्फ मौकापरस्ती। सपा से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी पार्टी का दामन थाम कर यह साबित कर दिया है। अब इस मुद्दे पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने बड़ा बयान देकर नई चर्चाएं शुरू कर दी हैं।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उनके जाने से सपा को कोई नुकसान नहीं होगा। नरेश अग्रवाल के भाजपा में जाने से समाजवादी पार्टी को सिर्फ फायदा होगा। मुलायम यादव के बयान के बाद समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं पर सपा की प्रतिक्रया आना शुरू हो गई हैं। सपा के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि नरेश अग्रवाल पार्टी ज्वाइन करने में सबसे माहिर नेता हैं। उन्होंने कहा कि देवी देवताओं को गाली देने वाले नरेश अग्रवाल बीजेपी को मुबारक, सेना पर सवाल उठाने वाले नरेश अग्रवाल बीजेपी को मुबारक, मोदी पर टिप्पणी करने वाले नरेश अग्रवाल बीजेपी को मुबारक हों।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नरेश अग्रवाल भाजपा में शामिल हो चुके हैं। नरेश अग्रवाल के साथ ही उनके बेटे और सपा विधायक नितिन अग्रवाल ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसके अलावा भारी संख्या में हरदोई से नरेश अग्रवाल के समर्थक भाजपा ऑफिस पहुंचे और ज्वाइन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना किसी शर्त पर भाजपा ज्वाइन की है। मैं पीएम मोदी से काफी प्रभावित हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रामगोपाल और मुलायम सिंह यादव का साथ कभी नहीं छोडूगां। मेरा समाज पहले से ही भाजपा के साथ है। इसके अलावा सूत्रों से खबर मिल रही है कि वे 2019 में हरदोई से वह लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।