navjot

बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले नेता नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब सरकार में जगह तो मिली है, मगर सिर्फ स्थानीय निकाय मंत्री बनाना नवजोत सिंह सिद्धू को रास नहीं आ रहा है। दरअसल, सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से स्थानीय निकाय के साथ ही साथ हाउसिंग एवं शहरी विकास विभाग की भी मांग की है।

सिद्धू ने जाब के स्थानीय निकाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह कहा कि उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से अनुरोध किया है कि दोनों महकमों को इकट्ठा कर दिया जाए। उन्होंने कहा, सेंटर में ये महकमा एक ही है मगर राज्यों में बांट दिए गए हैं। इन महकमों को अलग-अलग रखकर नहीं देखा जा सकता है।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया है कि उनके इस सुझाव पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विचार करने का भी भरोसा दिया है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा का शो करने के लिए भी अड़े हुए हैं। इतना ही नहीं स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम जारी रखना विवाद का विषय बनता जा रहा है। सिद्धू के पक्ष में अब उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी आ गई हैं।

नवजोत कौर ने कहा, ”उनके पास टीवी शो ही एकमात्र बिजनेस है या यह उनके आय का भी साधन है, इसे सिद्धू नहीं छोड़ सकते हैं। सिद्धू की पत्नी ने कहा, ‘सिद्धू का टीवी में काम जारी रख कर पैसे कमाने के मुद्दे को जबरदस्ती विवाद बनाया जा रहा है। जब मैं एमएलए के तौर पर काम करती थी तब बिजली का बिल और मेहमानों की चाय का खर्च काफी ज्यादा आता था। जब हमारे पास टीवी शो ही एकमात्र बिजनेस है और पैसे कमाने का साधन है, इसे हम छोड़ नहीं सकते हैं।