लखीमपुर की घटना पर जारी सियासी कोहराम के बीच गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा आज दिल्ली पहुंचे. अजय मिश्रा ने गृह मंत्री अमित शाह के घर मुलाकात कर पूरी घटना को लेकर सफाई पेश की. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक ये मुलाक़ात चली. अमित शाह ने अजय मिश्रा से जांच में सहयोग देने का निर्देश दिया. लखीमपुर की घटना के बाद पहली बार अजय मिश्रा दिल्ली आए हैं.

 

लखीमपुर खीरी में हिंसा के दौरान अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों पर जीप से कुचलने का आरोप है. इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार बीजेपी, अजय मिश्रा और योगी सरकार पर हमलावर है. वहीं किस्ना नेता राकेश टिकैत ने भी अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है.

मंत्री बने रहेंगे अजय मिश्रा- सूत्र
लखीमपुर हिंसा केस में विपक्ष भले अजय मिश्रा टेनी को मंत्रीमंडल से हटाए जाने की मांग कर रहा हो लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनकी कुर्सी बची रहेगी. सरकार के उच्च सूत्रों के मुताबिक इस पूरे मामले में अजय मिश्रा की कोई भूमिका नहीं है. सूत्रों ने यह भी कहा कि उनके बेटे की भी इसमें कोई भूमिका नजर नहीं आ रही है. सूत्रों के मुताबिक ऐसी सूरत में विपक्षी दलों की मांग नाजायज हो जाती है.

 

प्रियंका राहुल को मिली लखीमपुर खीरी जाने की इजाजत
यूपी सरकार ने विपक्ष के नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी है. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस पांच नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाजत मिली है. इसमें छ्त्तीसगढड के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और सचिन पायलट शामिल हैं. थोड़ी देर में प्रियंका गांधी को रिहा किया जाएगा.

 

राहुल गांधी भी थोड़ी देर में लखनऊ पहंचने वाले हैं. लखनऊ पहुंचकर राहुल पहले सीतापुर जाएंगे, फिर वहां से प्रियंका के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए लखीमपुर खीरी निकलेंगे. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी लखीमपुर जाने की इजाजत मिली है. वो लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो चुके हैं.