काउंसिलिंग

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के माध्यम से मेडिकल UG और PG कोर्स में एडमिशन के लिए आज (3 जुलाई) से ऑनलाइन काउंसिल शुरु हो रही है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) का गठन किया है। आपको बता दें कि नीट 2017 का रिजल्ट 23 जून को घोषित किया गया था।

नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया 3 जुलाई से 16 अगस्त तक चलेगी। एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रम का शैक्षणिक कार्यकाल 4 अगस्त से शुरू होगा। सीट आवंटन के पहले दौर में सामान्य श्रेणी की 15 प्रतिशत सीटों पर ऑनलाइन काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार को आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना होगा। पंजीकरण, चुनाव भरने और संकेतक सीट 3 जुलाई से शुरू होगी और 11 जुलाई (5 बजे तक) तक जारी रहेगी।

उम्मीदवार अपना पसंदीदा कोर्स भर कर 12 जुलाई तक (5 बजे तक) लॉक कर सकते हैं। सीट आवंटन 13 और 14 जुलाई को किया जाएगा और परिणाम 15 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। आवंटित चिकित्सा या दंत कॉलेज में रिपोर्टिंग 16 जुलाई से 22 जुलाई (5 बजे तक) से शुरू होगी।

दूसरे राउंड में मेडिकल उम्मीदवारों को 1 अगस्त से 4 अगस्त (शाम 5 बजे) तक अपनी पसंद, लॉकिंग और नया पंजीकरण करने के लिए समय दिया जाएगा। सीट 5 अगस्त से 7 अगस्त तक आवंटित की जाएगी और इसका परिणाम 8 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। उम्मीदवार को 9 अगस्त से 16 अगस्त तक आवंटित चिकित्सा या दंत महाविद्यालय में सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ पहुंचना होगा।

खाली सीटों के लिए राज्य कोटा का स्थानांतरण 16 अगस्त (5 बजे के बाद) से होगा। एनईईटी 2017 में, कुल 6,11,539 उम्मीदवारों ने योग्यता प्राप्त की, जिनमें से 2,66,221 पुरुष और 3,45,313 महिला उम्मीदवार हैं।