Newzealand Prime Minister, Pregnany News, International News

न्यूज़ीलैंड, न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिन्डा अर्डर्न देश की पहली प्रधानमंत्री होंगी जो इस पद पर रहते हुए मां बनेंगी। वह गर्भवती हैं और संभावना है कि जून 2018 में वो अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। 37 साल की जैसिन्डा ने पिछले साल अक्टूबर में पद ग्रहण किया था। उनका कहना है कि यह प्रेग्नेन्सी अप्रत्याशित थी मगर उनके और उनके पार्टनर क्लार्क गेफोर्ड के लिए रोमांचक है। पीएम की तरफ से एक वक्तव्य में कहा गया है,” हम दोनों वास्तव में बहुत खुश हैं। हम एक परिवार चाहते थे मगर आश्वस्त नहीं थे कि यह सब अभी संभव हो पाएगा?” उन्होंने ट्वीट किया है, “हमें लगता है कि साल 2017 हमारे लिए एक बड़ा साल था।”

सोशल मीडिया पर जैसिन्डा ने जैसे ही अपने गर्भ की जानकारी साझा की, उन्हें दुनिया भर से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने यह भी लिखा है कि बच्चे के जन्म के बाद वो छह सप्ताह की छुट्टी लेंगी। इस दौरान उप प्रधानमंत्री विन्स्टन पीटर्स उनका कामकाज देखेंगे। हालांकि इस दौरान भी वो उनके संपर्क में रहेंगी। छह सप्ताह की छुट्टी के बाद वो सभी जिमेमदारियां और नेतृत्व फिर से संभाल लेंगी।