polls-results

लखनऊ, कल शुक्रवार को UP निकाय चुनावों के नतीजे घोषित हो गये. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017 में कुल 16 नगर निगमों पर चुनाव हुआ था। जिनमें से 14 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने बाजी मार ली है। जबकि बसपा के खाते में दो नगर निगम आये. वहीं सपा और कांग्रेस को मायूसी हाथ लगी.

लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर, मथुरा, आगरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, अयोध्या-फैजाबाद, सहारनपुर, बरेली, झाँसी में, भाजपा प्रत्याशियों को मेयर चुना गया .

ज्ञात हो कि, निकाय चुनाव 2017 में 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतों में मतदान किया गया था।

जानिये किस सीट से जनता ने किसको चुना

 

लखनऊ

lucknow Mayor
संयुक्ता भाटिया

लखनऊ से बीजेपी प्रत्याशी संयुक्ता भाटिया ने मेयर सीट जीतकर इतिहास रच दिया है. वो लखनऊ की पहल महिला मेयर निर्वाचित की गयी हैं.

कानपुर

Kanpur Mayor
प्रमिला पाण्डेय

कानपुर से बीजेपी की प्रमिला पाण्डेय को निर्वाचित किया गया है.

वाराणसी

Varanasi Mayor
मृदुला जायसवाल

वाराणसी से बीजेपी की मृदुला जायसवाल को निर्वाचित किया गया है.

इलाहाबाद

Allahabad Mayor
अभिलाषा गुप्ता

इलाहाबाद से बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता को निर्वाचित किया गया है.

गोरखपुर

Gorakhpur Mayor
सीताराम जायसवाल

गोरखपुर से बीजेपी के सीताराम जायसवाल को निर्वाचित किया गया है.

मथुरा

mathura mayor
मुकेश आर्यबंधु

मथुरा से बीजेपी के मुकेश आर्यबंधु को निर्वाचित किया गया है.

आगरा

Agra Mayor
नवीन जैन

आगरा से बीजेपी के नवीन जैन को निर्वाचित किया गया है.

मुरादाबाद

Moradabad Mayor
विनोद अग्रवाल

मुरादाबाद से बीजेपी के विनोद अग्रवाल को निर्वाचित किया गया है.

गाजियाबाद

Ghaziabad Mayor
आशा शर्मा

गाजियाबाद से बीजेपी की आशा शर्मा को निर्वाचित किया गया है.

फिरोजाबाद

Firozabad Mayor
नूतन राठौड़

फिरोजाबाद से बीजेपी की नूतन राठौड़ को निर्वाचित किया गया है.

अयोध्या

Ayodhya Mayor
ऋषिकेश उपाध्याय

अयोध्या से बीजेपी के ऋषिकेश उपाध्याय को निर्वाचित किया गया है.

सहारनपुर

Saharanpur Mayor
संजीव वालिया

सहारनपुर से बीजेपी के संजीव वालिया को निर्वाचित किया गया है.

बरेली

Bareilly Mayor
उमेश गौतम

बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम को निर्वाचित किया गया है.

झाँसी

Jhansi Mayor
राम तीर्थ सिंघल

झाँसी से बीजेपी के राम तीरथ सिंघल को निर्वाचित किया गया है.

अलीगढ़

Aligarh Mayor
मोहम्मद फुरकान

अलीगढ़ से बसपा के मोहम्मद फुरकान को निर्वाचित किया गया है.

मेरठ

Meerut Mayor
सुनीता वर्मा

मेरठ से बसपा की सुनीता वर्मा को निर्वाचित किया गया है.