Chandra Babu Naidu, CM Andhra Pradesh, Richest CM Of India

अमरावतीः देश में आम चुनावों का बिगुल बजने से पहले भाजपा के सामने बड़ा चुनौती खड़ी हो गई है वह अपने सहयोगियों की ही नाराजगी। आम बजट में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने से आहत तेलुगू देशम पार्टी अपनी सहयोगी भाजपा से इन दिनों थोड़ी खफा-खफा चल रही है। हालांकि बीच में खबरें आई थी कि सब ठीक हो गया है लेकिन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू ने आज कहा कि वे मोदी सरकार के खिलाफ अन्य पार्टियों के समर्थन में अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के लिए तैयार हैं ताकि दक्षिणी राज्य को न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि उनका यह कदम अंतिम उपाय होगा।

हालांकि इससे पहले नायडू ने विपक्षी वाईएसआर कांग्रेस और जन सेना द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने पर विचार करने की मांग को खारिज कर दिया था। वहीं नायडू जल्द ही इस मामले पर सर्वपक्षीय बैठक बुला सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा हमारी मांगें पूरी कर देती है तो हमारा साथ बना रहेगा अपितु हम अन्य पार्टी के साथ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए  राज्य के हितों की रक्षा करना सर्वोपरि है। केंद्र पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सरकार ने पिछले चार साल से कुछ नहीं किया। नायडू ने मांग रखी कि केंद्र या तो हमे विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करे या विशेष आर्थिक पैकेज मुहैया कराए।