Statue Broken, Lenin, Periyar, Shyama Prasad Mukherjee, PM Modi

नई दिल्लीः तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में मंगलवार देर रात समाज सुधारक एवं द्रविड़ आंदोलन के संस्थापक ई.वी. रामासामी‘‘ पेरियार’’ की मूर्ति कथित रूप से क्षतिग्रस्त करने के बाद अब दक्षिण कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की खबर है। बता दें कि मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का सिलसिला शुरू हुआ। सोमवार को त्रिपुरा में ब्लादिमीर लेनिन की प्रतिमा को संदिग्ध भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने गिरा दिया था। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान मुथुरमन और फ्रांसिस के तौर पर हुई है। दोनों ने नशे की हालत में तिरूपत्तूर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं की निंदा की है। पीएम ने त्रिपुरा में प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उल्लेखनीय है कि त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद से ही पार्टी कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित हैं जिसके चलते उन्होंने वहां पहले लेनिन की मूर्ति गिरा दी जिसके बाद वहां हिंसा की खबर है। मंगलवार को त्रिपुरा में धारा 144 लगाई गई थी।