OSSC-Sub-Inspector-Recruitment-2018-

OSSC (Odisha Staff Selection Commission ) ने Sub Inspector, Assistant Jailor और Station Officer के 218 पदों पर वैकेंसी के निकाली है. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं. वहीं वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है.

पद का नाम- Sub Inspector of Police, Assistant Jailor और Station Officer

पद की संख्या- कुल पदों की संख्या 218 है.

योग्यता- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान सें ग्रेजुएशन की हो.

मासिक आय- 9300-34800 रुपये.

आयु सीमा- 01.01.2017 के अनुसार उम्मीदवार की आयु 21 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.

SBI में निकली वैकेंसी, जानें- कैसे कर सकते हैं आवेदन

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पर आधार पर चयन होगा. चुनाव प्रक्रिया की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.

अंतिम तारीख- 28 फरवरी 2018.

10वीं पास के लिए रेलवे में निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

कैसे करें आवेदन- उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.odishassc.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.