मुंबई : संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म ‘पद्मावती’ एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। फिल्म ने रिलीज़ होने से पहले ही एक ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जिसकी वजह से बाहुबली और दंगल जैसी हिट फिल्मों को भी मुँह की खानी पड़ रही है। रणबीर सिंह ,दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जैसे दिग्गज सितारों से सजी फिल्म ‘पद्मावती’ एक साथ 150 से भी ज्यादा देशों में रिलीज़ होने का रिकॉर्ड दर्ज करने के करीब है।

बाहुबली की भी उड़ेगी धज्जियाँ padmvati

कुल 180 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म सिर्फ भारत में ही लगभग 4500 से भी ज्यादा थियेटर में रिलीज़ की जायेगी। इसके बाद जब 150 देशों के आंकड़ें सामने आएंगे तो वो काफी हैरतअंगेज होंगे। वर्ल्डवाइड रिलीज़ की बात करें तो इस फिल्म की जिम्मेदारी हॉलीवुड के फेमस स्टूडियो पैरामाउंट पिक्चर्स को दी गई है।रिलीज़ से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुकी फिल्म अगर इतने बड़े पैमाने पर रिलीज़ होने में कामयाब होती है तो भंसाली की ये फिल्म कमाई के मामलें में ब्लॉकबस्टर फिल्मों की भी धज्जियाँ उड़ाने में सफल हो जायेगी।

करणी सेना ने दी है धमकी sanjay leela bhnsali

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ की कहानी और पात्र पहले से ही चर्चा का विषय बने हुए हैं। राजपूत करणी सेना ने तो यहाँ तक कि चेतावनी दे डाली है कि अगर रिलीज़ होने से पहले फिल्म उन्हें दिखाई नहीं गयी और रिलीज़ होने के बाद फिल्म की कहानी में किसी भी तरह से पद्मावती के किरदार के साथ छेड़छाड़ की गई तो वो देश भर में कहीं पर भी फिल्म नहीं रिलीज़ होने देंगे।

क्या है कहानी padamvati

बता दें कि फिल्म पद्मावती की कहानी में दर्शाया जायेगा कि किस तरह से अलाउद्दीन खिलजी रानी पद्मावती की खूबसूरती को देखकर पागल हो गया था और उन्हें पाने के लिए चितोड़ पर हमला भी कर दिया था। महारानी पद्मावती के पति और चितोड़ के राजा रतन सिंह को इस युद्ध में हारता देखकर महारानी पद्मावती ने हज़ारों रानियों के साथ मिलकर आग में कूद कर अपनी जान दे दी थी जिसे आगे चलकर रानी पद्मावती का जौहर कहा गया।

जंच रहे हैं सभी किरदार padamvati

इस फिल्म में महारानी पद्मावती के किरदार में दीपिका पादुकोण पूरी तरह से ढल गयी हैं और राजा रतन सिंह का किरदार निभाने वाले शाहिद कपूर भी जंच रहे हैं। इस फिल्म से पहली बार निगेटिव किरदार में नज़र आने वाले रणबीर सिंह, खिलजी के रोल में कहर बरपा रहे हैं। ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी।