pakistan supreme court

अंतर्राष्ट्रीय अदालत द्वारा कूलभूषण जाधव की फांसी पर रोक लगाए जाने के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान ने कहा कि विश्व के सामने भारत को बेनकाब करेंगे। भारत ने इस मामले में पाकिस्तान को जवाब नहीं दिया।

पाकिस्तान डिफेंस की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है कि, ‘दुनिया की किसी भी अदालत के पास ये न्याय अधिकार नहीं है कि वह एक संप्रभु राष्ट्र की अदालत द्वारा दिए गए फैसले को पलट दे। पाकिस्तान पूरी ताकत से लड़ेगा।’

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि, ‘दोनों देशों के बीच कांसुलर एक्सेस को लेकर समझौता है। पाकिस्तान ने भारत में मौजूद जाधव के सहायकों तक पहुंच की मांग की थी, जिस पर भारत ने अपनी सहमति नहीं दी।’

भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ने बड़ी राहत दी है और इसमें भारत कीबड़ी जीत हुई है। 18 साल बाद फिर से पाकिस्तान को मुहं की खानी पड़ी है और एक बार फिर फैसला भारत के पक्ष में आया है। अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में पाकिस्तान का दावा ख़ारिज कर दिया गया है। हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने अंतिम फैसला आने तक जाधव की फांसी पर रोक लगाए रखने का आदेश दिया है।

कुलभूषण जाधव पर जस्टिस रोनी अब्राहम सुना रहे थे जज ने फैसला पढ़ना शुरू किया है और कहा कि, ‘पाकिस्तान को संधि का पालन करना चाहिए। जाधव को कानूनी मदद मिलनी चाहिए। संधि के तहत राजनयिक मदद मिलनी चाहिए। जाधव की गिरफ़्तारी विवादित मुद्दा थी।

जज ने आगे फैसला सुनते हुए कहा कि, ‘अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट को सुनवाई का अधिकार है।’ साथ ही ये भी कहा है कि अगर पाकिस्तान ये फैसला नहीं मानेगा तो उस पर प्रतिबन्ध लगाया जायेगा।’