तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा किया है। कराची में खेले गए आखिरी टी-20 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। मैच से पूर्व वेस्टइंडीज के 3 और खिलाड़ियों और दो स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इस मैच के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे थे। हालांकि, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला किया कि मैच का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज को स्थगित कर दिया जाएगा।
निकोलस पूरन ने 64 रन बनाए
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। कप्तान निकोलस पूरन ने 37 गेंदों पर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। उनके अलावा ब्रूक्स ने 49, ब्रेंडन किंग ने 43 और डेरेन ब्रावो ने नाबाद 34 रन का योगदान दिया।

रिजवान ने 87 रन बनाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की शानदार पारी की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रिजवान ने 45 गेंदों पर 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाए, जबकि बाबर आजम ने 53 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे।