समूचे विश्व में पाकिस्तान अपनी काली करतूतों की वजह से कुख्यात है परंतु इस बार पाकिस्तानी गायकों ने एक अजीब मिसाल पेश की है । दरअसल आज के दिन 14 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और वही पाकिस्तान के गायक एक वायरल वीडियो में  “जन गण मन अधिनायक जय हे”  गाते नजर आ रहे हैं । वहीं दूसरी तरफ हिंदुस्तानी गायक भी उसी वायरल वीडियो में पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान “पाक सरजमीं …… गाते नजर आ रहे हैं ।पाकिस्तानी सिंगर द्वारा हिंदुस्तान का राष्ट्रीय गान और हिंदुस्तानी सिंगर द्वारा पाकिस्तान का राष्ट्रीय गान गाने को लेकर सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को खूब ट्रेड किया जा रहा है । जहां हिंदुस्तान और पाकिस्तान के लोग एक-दूसरे को आपसी तनाव और रंजिश के कारण देखना तक पसंद नहीं करते वही दोनों देशों के अमन और शांति के लिए तैयार इस खास वीडियो में दोनों देशों के गायक अपने राष्ट्रगान के मैशअप के द्वारा एक अच्छा संदेश देने की कोशिश किए हैं । राष्ट्रगान के इस मैशअप को फेसबुक पर “वायस ऑफ राम” नाम के एक ग्रुप में दोनों देशों के बेहतर रिश्तों के लिए पोस्ट किया है। जिसे फेसबुक  पर खूब पसंद और शेयर किया जा रहा है । दरअसल इस खूबसूरत वीडियो कि  बनावट में कई हिंदुस्तानी  और पाकिस्तानी सुरों  की मिलावट है । भारत की ओर से इसमें सिद्धार्थ बसरूर , इशिता चक्रवर्ती , संजीता भट्टाचार्य, निखिल डिसूजा , अरूण हरिदास कामथ  , मेहर मिस्त्री, आदिल मैनुअल, राघव और अर्जुन ने आवाज़ दी है । जबकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कि ओर से अलिशिया  जियास , नताशा बेग , जे अली  और जिशान अली ने जन गण मन गाया है । आश्चर्य कि बात यह है कि इस विडियो को बहुत कम समय में ही फेसबुक पर तीन लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है ।

देखिये वीडियो