बिहार

बिहार के रोहतास शहर थाना क्षेत्र के अऊंआ गेट के समीप गुरुवार की अलसुबह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची एनएचएआई की एम्बुलेंस टीम ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जिसे सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया है।

मृतकों में दुर्गावती थाना के अवरियां निवासी सर्वजीत सिंह उर्फ गुड्डू (35 वर्ष) कृपालपुर निवासी कृष्णा पासवान (30 वर्ष) तथा वाराणसी चौबेपुर के विनोद यादव (30 वर्ष ) शामिल हैं। जबकि घायल मंगल मुसहर चैनपुर थाना के भदुरना गांव का रहने वाला बताया जाता है। सभी पिकअप चालक बताए जाते हैं। हादसा पिकअप की स्टेपनी बदलने के दौरान लॉरी से हुआ।

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि वाराणसी से रफीगंज लहसुन लेकर आ रहे चार पिकअप में से एक का टायर पंचर हो गया। जिसकी स्टेपनी बदलने में चारों चालक अऊंआ गेट के समीप इकठ्ठा हो एक साथ काम में लगे हुए थे।

इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही लॉरी अनियंत्रित हो सड़क के किनारे खड़े पिकअप वाहन पर चढ़ गई। जिससे पिकअप के पास बगल में खड़े तीन चालकों की लॉरी में दबकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया।

घायल को तत्काल एनएचएआइ के एम्बुलेंस से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। लॉरी संख्या एनएल01एल- 7751 भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया।