तिरुवनंतपुरम, 24 मार्च 2021

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उत्तर प्रदेश में ननों के कथित उत्पीड़न को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। विजयन ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि बजरंग दल और झांसी पुलिस ने झांसी में चार ननों का उस समय उत्पीड़न किया जब वह ट्रेन से यात्रा कर दिल्ली से ओडिशा के राउरकेला जा रही थीं। उन्होंने कहा कि ननों को साथ दो दीक्षार्थी भी थे और दीक्षा ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने घर वापस जा रहे थे। बजरंग दल के लगभग 150 कार्यकर्ताओं ने उन्हें धमकाया और उनका उत्पीड़न किया।

चिट्ठी में आगे कहा गया है कि ननों और दीक्षकों को झांसी पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की अनुपस्थिति में उनके पहचान पत्र दिखाने के बावजूद यह कहकर ट्रेन से उतार दिया कि ये पहचान पत्र फर्जी हैं और पुलिस के उच्च अधिकारियों और लखनऊ के पुलिस आईजी के मामले में हस्तक्षेप के बाद उन्हें रात 11 बजे पुलिस स्टेशन से छोड़ा गया।

विजयन ने लिखा कि इस तरह की घटनाओं से राष्ट्र की छवि खराब होती है और ऐसी घटनाओं की केंद्र सरकार को हर हाल में निंदा करनी चाहिए। पिनाराई विजयन ने चिट्ठी में लिखा कि अमित शाह जी मैं आपसे इस मामले में तत्काल हस्क्षेप करने का अनुरोध कर रहा हूं।

जवाबदेह अधिकारियों को इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ऐक्शन लेने के लिए कहें जिन्होंने संविधान में दिए गए व्यक्तियों के अधिकारों की स्वतंत्रता को बाधित करने की कोशिश की है।