pm modi in bihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानि की आज बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे। पीएम मोदी पूर्णिया पहुंच चुके हैं, जहां उनका स्वागत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया है। बिहार में पिछले काफी समय से बाढ़ से हालात बहुत ही ज्यादा खराब हैं, राज्य में अभी तक बाढ़ से 250 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अगस्त को सुबह 11:00 बजे दिल्ली से पूर्णिया पहुंचेंगे। जिसके बाद वह सीमांचल क्षेत्र के वाले बाढ़ प्रभावित जिले पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज का हवाई दौरा करेंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री पटना आएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सरकार के मंत्रियों के साथ बाढ़ के हालात को लेकर चर्चा करेंगे। इस मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवास, एक, अणे मार्ग जाएंगे। जहां नीतीश कुमार पीएम मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे। भोज के बाद प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली वापस लौट जाएंगे।

गौरतलब है कि भीषण बाढ़ ने राज्य के एक करोड़ से भी ज्यादा लोगों को प्रभावित किया है। बीते सोमवार शाम को दिल्ली के भाजपा कार्यालय में आयोजित मुख्यमंत्रियों और उप-मुख्यमंत्रियों की बैठक में सुशील मोदी शामिल हुए थे और उनसे पीएम ने बिहार के बाढ़ के बारे में बात की थी। इस बैठक में सुशील मोदी ने बाढ़ राहत में सहायता देने के लिए पीएम को धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी गुजरात और असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों का भी दौरा कर चुके हैं।