Birthday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 17 सितम्बर को अपना 67वां जन्मदिन मना रहें हैं। जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश ने भी पीएम मोदी के जन्मदिन को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान कार्यक्रम के रूप में मनाने का फैसला किया है। जिसके तहत यूपी भाजपा के पदाधिकारी रविवार को प्रदेश भर में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। यह सभी कार्यक्रम सुबह 7 बजे से शुरू हो चुके हैं।

सबसे पहले मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के गांधीनगर पहुंचे और अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया। अब वह सरदार सरोवर बांध देश को समर्पित करने के साथ यहां दो रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

मोदी सरदार सरोवर बांध परियोजना और सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में बने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का भी दौरा करेंगे। इस बांध की ऊंचाई हाल ही में बढ़ाकर 138.68 मीटर की गई है।

पीएम मोदी के जन्मदिन को भाजपा पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के रूप में मना रही है। जिसके तहत भाजपा यूपी ने अपने पदाधिकारियो को सूबे के विभिन्न जिलों में भेजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वाराणसी जा रहे हैं। जहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। इसके साथ ही उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बरेली में, डॉ० दिनेश शर्मा झांसी जिले में होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी नर्मदा महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे और दभोई में लोगों को संबोधित करेंगे। मोदी बाद में अमरेली जाएंगे, जहां वह एपीएमसी के नए मार्केट यार्ड का उद्घाटन करेंगे। वह मधु उत्पादन केंद्र की आधारशिला और अमर डेयरी के नए प्लांट का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही अमरेली में सहाकार सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।