Gujrat Assembly Election 2017, Election Commission, Banej Village, Polling Booth for one voter, Gir Forest Sanctuary

अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. राजनीतिक पार्टियों के साथ चुनाव आयोग ने भी इसके मद्देनज़र अपनी कमर कस ली है. चुनाव आयोग महिलाओं, दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम कर रहा है. इसी क्रम में चुनाव आयोग सोमनाथ जिले के बानेज गांव में मात्र एक वोटर के लिए पोलिंग बूथ बनाने वाला है.

आपको बता दें कि बानेज गांव गिर के जंगलों के बीच ऐतिहासिक तीर्थ स्थल है. यह मशहूर गिर सेंचुरी के अंदर आता है. गांव में बनेश्वर महादेव मंदिर के एक पुजारी महंत भारतदास गुरु दर्शन हैं, जो बानेज गांव के एकमात्र वोटर हैं.

वर्ष 2002 से सिर्फ एक वोटर के लिए चुनाव आयोग यहां पोलिंग बूथ लगाता आ रहा है. इस बार भी ख़ास मतदाता के लिए 5 चुनाव अधिकारी और कर्मचारी पूरे दिन यहां तैनात रहेंगे, ताकि महंत भारतदास अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.