प्रसून जोशी

अभी तक के सबसे विवादित अध्यक्ष के तौर पर मशहूर हो चुके सेंसर बोर्ड के चीफ पहलाज निहलानी की छुट्टी करने के साथ ही पूरी टीम भी बदल दी गई। प्रसून जोशी को पहली बार सेंसर बोर्ड की कमान मिली है।

प्रसून जोशी के इस सफर में 12 लोग साथ होंगे। फिल्म इंडस्ट्री में गीतकार के तौर पर उन्होंने कई साल काम किया है। उनकी टीम में अब फिल्म एक्ट्रेस विद्या बालन भी होंगी। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और नरेश चंद्र लाल भी बोर्ड का हिस्सा होंगे।

विद्या का नाम सबसे महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वो अभिव्यक्ति की आजादी में विश्वास रखती हैं और उनके आने से फिल्ममेकर्स की उम्मीद बढ़ गई है। तमिल फिल्मों में एक्टिंग में झंडे गाड़ चुके गौतमी ताड़िमल्ला और जीविता राजाशेखर भी बोर्ड में शामिल हैं। आरएसएस विचारक रमेश पतंगे और बीजेपी की पूर्व सेक्रेटरी वाणी त्रिपाठी टिकू भी बोर्ड मेंबर्स में शामिल किए गए हैं।

म्यूजिक डायरेक्टर नील हरबर्ट नॉन्गकिंरिह, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक वमन केंद्रे, कन्नड़ फिल्म निर्देशक टीएस नागभराना और डायलॉग राइटर मिहिर भूटा भी बोर्ड के मेंबर में शामिल हैं।