pv sindhu

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिन्धु को पद्म भूषण देने की सिफारिश खेल मंत्रालय ने की है। पीवी सिन्धु ने कोरिया ओपन जीतकर इतिहास रच दिया था। सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-11, 21-18 से मात दी थी और सिंधु ने ओकुहारा से अपनी हार बदला भी ले लिया था।

ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिन्धु को पद्म भूषण देने की सिफारिश खेल मंत्रालय ने की है। हाल के दिनों में पीवी सिन्धु ने अपने खेल से भारतीयों को रोमांचित कर दिया। देश के लिए कई प्रतिष्ठित टूर्नामेंट जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी के नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय ने की है। हालाँकि पिछले दिनों पीवी सिन्धु जापान ओपन के शुरुआती दौर में ही हारकर बाहर हो गईं थीं।

इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी सामने आया था। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सी.के. खन्ना ने कहा कि यह सत्य है। हमने पद्म भूषण के लिए धोनी के नाम की सिफारिश की है। इससे पहले, दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, राहुल द्रविड़ और चंदू बोर्डे को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है।