Rafael Deal, Scam, Rahul Gandhi, PM Modi, Central Government

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर केंद्र सरकार पर फिर से हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी से राफेल डील को लेकर तीन प्रश्न पूछे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री ने लंबा भाषण दिया लेकिन मौलिक सवालों का उन्होनें कोई जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर घोटाले का आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार राफेल विमान सौदा कर राष्ट्रीय हित एवं सुरक्षा के साथ सौदा किया है। इसमें घोटाले की बू आ रही है, क्योंकि सौदे के ​लिए बातचीत में कोई पारदर्शिता नहीं है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस सौदे को लेकर ट्वीट के जरिये सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘अति गोपनीय ( वितरण के लिए नहीं)। आरएम ( रक्षा मंत्री) कहती हैं कि प्रत्येक राफेल विमान के लिए प्रधानमंत्री और उनके ‘भरोसेमंद’ मित्र के बीच हुई बातचीत एक राजकीय गोपनीयता है।’ राहुल ने कहा, ‘एक्शन प्वाइंट. मूल्य के बारे में संसद को सूचित करना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा। जो भी पूछे, उसे राष्ट्र विरोधी घोषित कर दो।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने इस ट्वीट पर हैशटैग दिया ‘बड़ा राफेल रहस्य।’