Rahul Gandhi, PM Modi, Modi Gujrat Visit, Tweet war, Gujrat Assembly Election,

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब को राजनीतिक भाषण करार देते हुए आज कहा कि उन्हें विपक्ष पर आरोप लगाने की बजाय उसके सवालों के जवाब देने चाहिए।

मोदी ने दिया एक घंटे से भी ज्यादा भाषण
गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा ,मुझे लगता है कि मोदीजी यह भूल गए हैं कि अब वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने एक घंटे से भी ज्यादा लंबा भाषण दिया लेकिन किसानों की हालत और युवाओं को रोजगार देने के बारे में एक  शब्द नहीं बोला। यह पूरी तरह राजनीतिक भाषण था। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा , मोदी को समझना चाहिए कि वह विपक्ष में नहीं हैं। लोग उनसे राफेल डील, किसानों की हालत और युवाओं के बारे में सुनना चाहते हैं। वह कांग्रेस पार्टी की आलोचना कर रहे हैं ,ठीक है लेकिन संसद इसके लिए उचित मंच नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद में उनसे यह उम्मीद की जाती है कि वह विपक्ष के सवालों का जवाब देेंगे न कि उसकी आलोचना करेंगे। संसद वह जगह नहीं जहां प्रधानमंत्री कांग्रेस के खिलाफ आरोप लगाएं बल्कि उन्हें देश के समक्ष मौजूद ज्वलंत मुद्दों पर जनता को जवाब देना चाहिए।