RBI

नई दिल्ली : यदि आप भी नोटबंदी के बाद से ही कैशलेस पर्सन्स की तरह ही काम करते हैं और अपने ज्यादातर पैसों का लेनदेन ई-वॉलेट्स के ज़रिये ही करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। आरबीआई ई-पेमेंट को आसान बनाने के इरादे से यूपीआई को लेकर एक नयी गाइडलाइन ज़ारी कर दी है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए सेंट्रल बैंक ने उन बदलावों को भी बताया है जो भविष्य में इस स्कीम के अंतर्गत शामिल होंगे।e volet

आपको बता दें कि आरबीआई बेहतर ई-पेमेंट सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग ई-वॉलेट और बैंकों के बीच यूपीआई के जरिये पैसों के ट्रांज़ैक्शन के लिए आसान रास्ता खोल रहा है। अब तक ऐसा था कि आप एक कंपनी के ई-वॉलेट के जरिये दूसरी कंपनी के ई-वॉलेट में पैसे भेज नहीं सकते थे मगर आरबीआई द्वारा ज़ारी इस नयी गाइडलाइन के बाद के जल्द ऐसा करना संभव हो पाएगा।केंद्रीय बैंक ने कहा है कि वह यूपीआई के जरिये अलग-अलग बैंकों और ई-वॉलेट्स के बीच लेनदेन की सुविधा देगा जिससे अधिक से अधिक लोग इस ई-पेमेंट का फायदा उठा पायेगा। आरबीआई के द्वारा लॉन्च की जा रही इस सुविधा के बाद आप यूपीआई के ज़रिये आप एक से अधिक ई-वॉलेट अथवा बैंक से पैसे का ट्रांसफर कर सकेंगे।e volet

बता दें कि आरबीआई ने ये नयी सुविधा लागू करने से पहले ही ये भी साफ कर दिया है कि ई-वॉलेट्स और सभी बैंकों को ग्राहकों को अगले 6 महीनों के भीतर यह सुविधा मुहैया करानी होगी। इसके साथ ही उन्होंने इन सभी को केवाईसी नॉर्म्स भी फॉलो करने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने कहा है कि यह गाइ‍डलाइन बहुत जल्द ही जारी कर दी जायेगी और इससे पहले ही ई-वॉलेट कंपनियों और बैंकों को जल्द ही खुद को केवाईसी नॉर्म्स के अनुसार तैयार करना होगा। आरबीआई द्वारा ज़ारी किये जा रहे ये निर्देश paytm,फ़ोन ऍप तथा बाकी ई-वॉलेट्स कंपनियों के साथ-साथ अन्य बैंकों के लिए भी लागू होंगे जो ई-पेमेंट सुविधा प्रदान कर रहे हैं।