employees

पहली बार नोटबंदी लागू होने के बाद सरकार के लिए करेंसी बदलने का काम 1000 रुपये की जगह 2000 रुपये की नई करेंसी लाने से आसान हो गया था। केन्द्र सरकार में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि रिजर्व बैंक जल्द 200 रुपये की नई करेंसी को सर्कुलेशन में लाने जा रही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर को पूरे देश को संबोधित करते हुए सर्वाधिक प्रचलित 500 और 1000 रुपये की करेंसी को बंद कर दिया था। इससे अर्थव्यवस्था में पैदा होने वाली करेंसी संकट से बचने के लिए केन्द्र सरकार ने 500 और 2000 रुपये की नई करेंसी का संचार शुरू किया था।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर और जानकारों की राय के मुताबिक फिलहाल रिजर्व बैंक 2000 रुपये की करेंसी को बंद करने के बार में नहीं सोच रहा है। रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभीतक वह 370 करोड़ 2000 रुपये की नई करेंसी को प्रिंट कर चुका है। इस करेंसी की कीमत 7.4 ट्रिलियन रुपया है। इन्हीं आंकड़ों के मुताबिक 500 रुपये की नई नोटों की छपाई का काम 90 फीसदी पूरा किया जा चुका है।

सूत्रों के मुताबिक रिजर्व बैंक ने अपने मैसूर के प्रेस में 200 रुपये की नई करेंसी की छपाई का काम तेज कर दिया है।