Australian Former Captain Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग, फिर से टीम का हिस्सा बनेंगे. पोंटिंग को इंग्लैंड दौरे के लिए कोचिंग स्टाफ का सदस्य बनाया गया है. नए पद की जिम्मेदारी के साथ-साथ पोंटिंग कमेंट्री भी करेंगे. रिकी पोंटिंग इससे पहले भारत में होने वाले IPL टूर्नामेंट में, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स को अपनी कोचिंग से प्रभावित कर चुके हैं.

पोंटिंग जब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान रहे तब तक ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टीम रही. तबकी उस टीम को हराना नामुमकिन सा था. पोंटिंग की क्रिकेट की समझ किसी क्रिकेट पंडित से कम नहीं है. इसमें कोई शक नहीं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसले से ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी फायदा होने वाला है.

सफल कप्तान होने के साथ-साथ पोंटिंग एक अच्छे इंसान भी हैं. पोंटिंग ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘सचिन अब तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं.’ अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान पोंटिंग ने कई किताबें भी लिखी हैं, जो उनके अनुभवों को दर्शाती हैं.

पोंटिंग इसके अलावा इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लेहमन के सहयोगी की भूमिका भी निभा चुके हैं. मार्च में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ से जुड़ा मामला सामने आने के बाद लेहमन ने पद छोड़ दिया था.