Mahendra Singh

सूबे के ग्राम्य विकास मंत्री महेंद्र सिंह ने आज लखनऊ में प्रेस वार्ता बुलाई। यहां उन्होंने पीएम आवास योजना और पेय-जल की समस्या और उससे जुड़े समाधान पर चर्चा की।

प्रेस कांफ्रेंस में क्या कहा महेंद्र सिंह ने-
महेंद्र सिंह ने कहा कि, मैं पहली बार मंत्री बना हूं। पिछले 6 महीने में ग्राम विकास विभाग ने अमूल चूल परिवर्तन विकास किया है। पीएम आवास योजना के बारे में आदेश कार्ययोजना जारी किया था। यूपी को 573000 आवास बनाने का टारगेट दिया गया था। जबकि पिछली सरकार में एक भी आवास नही बने थे।अब पीएम आवास योजना बना कर देने मे यूपी सबसे आगे है। पीएम आवास योजना के तहत 40,70,10 की किश्तें दे रहे है। यह योजना केवल यूपी मे चल रही है। लाभार्थी से बिचौलिये पैसे लेकर किश्तें जारी करा रहे थे। यूपी की बीजेपी सरकार ने सीधे खाते मे पैसा भेजने का कार्य कर रही है। 2017- 18 में 9.71 लाख आवासों के निर्माण का लक्ष्य दिया गया था।

पीएम आवास योजना के तहत 9 लाख मकान दिए जायेंगे-
इसके सापेक्ष 2017 से लेकर अब तक 9.89 लाख परिवारों का पंजीकरण हुआ है। 7.52 लाख आवासों के लिए प्रथम किश्त और 1.84 लाख आवासों के लिए द्वितीय क़िस्त जारी की गई है। पहली बार यूपी सरकार लाभार्थियों को को नौ लाख पीएम आवास योजना के तहत मकान देने जा रही है। बुदेलखंड के लिये विशेष प्रयास पानी के लिये किये जा रहे है। वहां पानी के लिए टोल नंबर जारी किया था। शिकायत पर तत्काल से परेशानी हटा कर पानी की व्यवस्था की जा गयी है।

बुंदेलखंड के लिए पानी के इंतजाम
बुदेलखंड के बाद मिर्जापुर, चंदौली, मथुरा, कानपुर नगर, कानपुर देहात सहित बारह जिले भी पानी के लिये परेशान है। ग्रामविकास विभाग ने पीएम ग्राम सडक योजना के तहत 98,16.02 किलो मीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया। मनरेगा घोटाले के लिये जानी जाती थी पर यूपी सरकार ने मनरेगा का स्वरूप बदल गया है, मनरेगा से 1800 आंगनवाड़ी केद्र बनवाये गये है। उत्तर प्रदेश में हर जगह वाल पेंटिंग के द्वारा , मोबाइल वैन के द्वारा लाभार्थियों को जागरूक भी किया जा रहा है।

पानी के संबंध में कई ब्लॉक डार्क जोन में हैं। इनके लिए भी स्वस्थ पेय जल की व्यस्वस्था की जा रही है। मनरेगा से हम लोग दस हजार करोड रूपये के कार्य कराएंगे। तीन लाख स्कूली ड्रेस बनवाया गया जिससे सहायता समूह फिर से एक्टिव किया है। हमने रोजगार सृजन , जिओ टैग्गिंग का भी काम किया गया है।