6 INCH SKELETON,HUMAN SKELETON,MYSTERY SKELETON,HUMAN SKELETON MYSTERY

चिली में करीब 15 साल पहले आताकामा मरुस्थल में एक छोटा सा कंकाल मिला था जिसे देखकर लोग हैरान थे और वैज्ञानिक परेशान क्यूंकि इसकी लम्बी महज़ 6 इंच थी. कुछ लोग इसे किसी एलियन का कंकाल समझ रहे थे पर दरअसल में यह एक लड़की का कंकाल निकला.6 INCH SKELETON,HUMAN SKELETON,MYSTERY SKELETON,HUMAN SKELETON MYSTERYयह खुलासा काफी चौंकाने वाला था और जब कंकाल को लेकर की गई एक डीएनए जांच में पता चला कि लड़की को ड्वारफिज़म (बौनापन) बीमारी थी. कुछ विशेषक इसे किसी एलियन का कंकाल मान रहे थे लेकिन ढांचे पर वैज्ञानिकों द्वारा किए गए पिछले 5 रिसर्च के नतीजों से साफ होता है कि यह 6 इंच का कंकाल एक बच्ची का था जिसकी मौत आज से करीब 40 साल पहले हो चुकी थी.6 INCH SKELETON,HUMAN SKELETON,MYSTERY SKELETON,HUMAN SKELETON MYSTERYवैज्ञानिकों ने बताया कि मानव शरीर में 12 पसलियों के दो सेट होते हैं, लेकिन इस कंकाल में केवल 10 पसलियों के ही 2 सेट हैं. साल 2012 में हुए शोध से पहले लोग यही मानते थे कि यह कंकाल सैकड़ों वर्ष पुराना है लेकिन शोध के बाद यह साफ हो गया कि कंकाल की उम्र 40 वर्ष थी.6 INCH SKELETON,HUMAN SKELETON,MYSTERY SKELETON,HUMAN SKELETON MYSTERY