sharukh khan

नई दिल्ली : आज बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान का जन्मदिन है। 2 नवम्बर 1965 को जन्में शाहरुख़ आज अपनी ज़िन्दगी के शानदार 51 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे। बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोमांस किंग के नाम से मशहूर शाहरुख़ खान उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं जिनके लिए लगभग पूरी दुनिया ही दीवानी है। इंडस्ट्री में ढेरों हिट फ़िल्में देने वाले शाहरुख जितना अपनी रील लाइफ की वजह से फेमस हैं उससे कई ज्यादा सुर्खिया शाहरुख़ खान की रियल लाइफ ने बटोरी हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनकी निजी ज़िन्दगी से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जो ना आज तक आपने कहीं सुनी होंगी और ना कहीं पढ़ी होंगी।

शाहरुख़ का असली नाम था अब्दुल रहमान sharukh khan

शाहरुख़ के बचपन का नाम अब्दुल रहमान था जो उनकी नानी ने रखा था। मगर उनके पिता को वो नाम बिलकुल रास नहीं आया और आगे जाकर उनके पिता ने अब्दुल रहमान नाम बदलकर शाहरुख़ खान रख दिया। शाहरुख़ के अनुसार अब्बा जान ने ये नाम रखते हुए कहा था कि ”इस नाम का मतलब राजा होता है और आगे जाकर मेरा बेटा भी राजा की तरह बनेगा।” उस समय अब्बा के मुँह से निकली दुआ ऐसी कबूल हुई कि आज सच में शाहरुख़ एक राजा की तरह ही लोगों के दिलों में राज करते हैं।

हिंदी फिल्मों का था दीवाना sharukh khan

शाहरुख खान की हिंदी इतनी अधिक वीक थी कि वो हर बार हिंदी के सब्जेक्ट में ही फेल हो जाते थे। एक बार उनकी मम्मी ने उनसे वादा किया कि अगर वो इस परीक्षा में हिंदी में पास होकर दिखायेगा तो वो उसे एक हिंदी फिल्म दिखने थियेटर ले जाएंगी। थियेटर में फिल्म देखने के इनाम ने शाहरुख पर ऐसा जादू किया कि वो उस बार की परीक्षा में हिंदी विषय में टॉप कर गए।

दिहाड़ी मजूदरी पर भी किया था काम sharukh khan

अपने शुरूआती दौर में शाहरुख़ ने दरियागंज में एक बिज़नेस किया था मगर उसमें वो पूरी तरह से असफल हो गए थे। उन्हें इतना अधिक नुकसान हुआ था कि इसके बाद वो दिहाड़ी पर भी एक जगह काम करने लगे थे। इसके बाद उन्होंने पंकज उदास के प्रोग्रामों में भी शिरकत करना शुरू किया।

थियेटर के बाहर बेचे थे टिकट sharukh khan

शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘कभी हाँ और कभी ना’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। ये फिल्म शाहरुख ने सिर्फ 25000 रुपये में ही साइन कर दी थी। शाहरुख़ वो एकलौते अभिनेता थे जो फिल्मों में आने से पहले टिकट बेचने का भी काम कर चुके हैं।

ज्योतिष में है काफी आस्था sharukha cars

शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो ज्योतिष और भविष्य आदि में अधिक विश्वास करते हैं। वो 555 को अपना लकी नंबर मानते हैं यहाँ तक कि उनकी सभी गाड़ियों का नंबर भी 555 ही है।