नई दिल्ली, 24 मार्च 2021

भारत के अंगद वीर सिंह बाजवा और गनीमत सेखों ने मंगलवार को यहां शूटिंग वल्र्ड कप के स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में भारत के सातवें स्वर्ण पदक के लिए कजाकिस्तान की ओल्गा पैनारिना और एलेक्जेंडर येचेंको को 33-29 से हराया। यह इस विश्व कप में गनीमत का तीसरा पदक है, जिसने महिला स्कीट स्पर्धा में कांस्य और महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है।

इस बीच, भारत के परिनाज धालीवाल और मैराज अहमद खान मिश्रित टीम स्कीट स्पर्धा के कांस्य पदक के मुकाबले में रशीद हमद और रीम अल शरशानी के हाथों हार गए।

सोमवार को, भारतीय निशानेबाजों ने तीन स्वर्ण सहित पांच पदक जीते थे। मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण जीता जबकि एलावेनिल वलारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम का खिताब जीता।

भारत वर्तमान में पदक तालिका में शीर्ष पर चल रहा है। भारत के नाम 15 पदक हैं। इसमें सात स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य शामिल हैं। अमेरिका चार पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिसमें दो स्वर्ण और एक रजत और कांस्य शामिल हैं।