मुंबई : सोनी टीवी का पॉपुलर रियल्टी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने नए सीज़न के साथ एक बार फिर टीवी पर धूम मचा रहा है। अमिताभ बच्चन की बेमिसाल होस्टिंग और दर्शको के बीच इस शो की पॉपुलरटी इस शो को सपनो का शो भी मानते हैं। कई लोगो की ज़िन्दगी का सपना इस शो में आने के बाद पूरा होता है। पर कल के एपिसोड में किसी आम आदमी का नहीं बल्कि देश की एक उभरती हुई महिला क्रिकेटर का सपना पूरा किया। पर अपनी ख्वाहिश को हक़ीक़त में बदलता देखकर ये खिलाड़ी बेहद भावुक हो गयीं।दरअसल शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ,अपने 6 खिलाडियों के साथ शो में प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुई थी। इस शो में मिताली की साथ भारतीय टीम की पॉपुलर खिलाड़ी स्मृति मंधाना भी शो का हिस्सा बनी थी। शो के बीच में जब अमिताभ बच्चन ने स्मृति मंधाना से उनके पसंदीदा गायक का नाम जानने की कोशिश की तो स्मृति ने बताया कि वो बॉलीवुड सिंगर अर्जित सिंह की सबसे बड़ी फैन हैं और उनका गाया सांग ‘चन्ना मेरेया’ को तो वो हर वक़्त गुनगुनाती रहती हैं। खासतौर पर ड्रेसिंग रूम में और बल्लेबाजी के लिए जाने के पहले वह यह गीत जरूर सुनती हैं।बस फिर क्या था बिग बी अपने बड़े दिल के लिए तो जाने ही जाते हैं उन्होंने तुरंत स्मृति की ख्वाहिश पूरी करने के लिए अर्जित सिंह को बीच शो में ही फोन लगा दिया और उनके सबसे बड़े फैंस यानी कि स्मृति से बात करने की गुजारिश की। अर्जित से बात करते हुए स्मृति बेहद भावुक हो गयी थी। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने अर्जित सिंह से रिक्वेस्ट करी कि वो एक बार स्मृति के फेवरेट सांग की कुछ लाइन्स गुनगुना दे। फिर क्या था जब अर्जित ने फ़ोन पर ही स्मृति के लिए चन्ना मेरेया गाया तो स्मृति के साथ-साथ दर्शको के लिए भी वो पल यादगार बन गया।आपको बता दें की शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में मिताली और स्मृति के अलावा हरमनप्रीत कौर ,झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने भी सवालों के जवाब दिए। क्रिकेट खिलाड़ियों ने गेम खेलकर कुल छह लाख 40 हजार रुपए की राशि जीती। इनाम की राशि हैदराबाद की सामाजिक संस्था ‘प्रयास’ को दी जाएगी।