Women’s T20 World Cup 2023. महिला टी20 विश्वकप 2023 में 18 फरवरी को भारत बनान इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए। इस मैच में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की है और 5 विकेट हासिल किए हैं।

रेणुका ठाकुर की घातक गेंदबाजी 

भारत ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी और स्ट्राइक बॉलर रेणुका ठाकुर ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। यह रेणुका ठाकुर के करियर की सबसे बेस्ट परफार्मेंस है। वहीं शिखा पांडे ने 4 ओवर में 20 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। पूजा वस्त्राकर ने 2 ओवर गेंदबाजी की और 24 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर बॉलिंग की और 37 रन देकर 1 विकेट लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 ओवर में 12 रन दिए। शेफाली वर्मा ने भी 1 ओवर गेंदबाजी की और 11 रन दिए जबकि राधा यादव ने 4 ओवर में 27 रन दिए। इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए और भारत को 152 रनों का लक्ष्य दिया।

 

कैसी रही भारत की गेंदबाजी

  • रेणुका सिंह ने 4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए
  • शिखा पांडेय ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया
  • इंग्लैंड की नैट सिवर ने 42 गेंद पर 50 रन बनाए हैं
  • इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने 23 गेंद पर 28 रन बनाए
  • इंग्लैंड की एमी जोंस ने 27 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली

कैसी रही इंग्लैंड की बैटिंग

टॉस हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी शुरू की और ओपनर सोफिया डंकले को रेणुका सिंह ने सिर्फ 10 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। वहीं डेनियल बैट डक पर ऑउट हो गईं और यह विकेट भी रेणुका के नाम रहा। पिछले मैच में 22 गेंद पर हाफ सेंचुरी जड़ने वाली एलिस कैप्सी कुछ खास नहीं कर पाईं और सिर्फ 3 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। नताली सिवर ने गजब की पारी खेली और इंग्लैंड की तरफ से हाफ सेंचुरी जड़ी। वहीं कप्तान हीथर नाइट ने 23 गेंद पर 28 रन बना डाले। एमी जोंस ने 27 गेंद पर 40 रनों की उम्दा पारी खेली। जबकि लास्ट में एक्सेस्टोन ने 11 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। इस तरह से इंग्लैंड की टीम ने 151 रनों का स्कोर खड़ा किया।