प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला प्रशासन ने अनोखा फैसला किया है। जिला प्रशासन ने तय किया है कि माफियाओं से मुक्त कराई गई जमीन महिलाओं की लाज बचाने के काम आएगी। यहां महिलाओं के लिए ‘इज्जत घर’ (शौचालय) बनाए जाएंगे। इससे खुले में जाने के चलते महिलाओं को रोज होने वाली शर्मिंदगी से मुक्ति मिलेगी।

जिला प्रशासन ने फैसला किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को शौचालय की सुविधा देने के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। ये टॉयलेट अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीनों पर बनाए जाएंगे। पंचायतों की खाली पड़ी 39 जमीनों पर पर शौचालय का निर्माण किया जाएगा। इन्हें माफियाओं और प्रभावशाली स्थानीय लोगों के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है।

53 करोड़ रुपए है मुक्त कराई गई जमीन की कीमत
प्रयागराज जिला पंचायत के अध्यक्ष वीके सिंह ने बताया कि प्रयागराज के ग्रामीण इलाकों में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 53 करोड़ रुपए है। अब वहां पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। वीके सिंह ने कहा, “मुक्त कराई गई जमीनों का सबसे बेहतर इस्तेमाल हो इसके लिए यहां पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। इससे हमारी बहनों, बेटियों और माताओं को लाभ होगा।

थानों में बनाए जा रहे पिंक टॉयलेट
वीके सिंह ने कहा कि जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित थानों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बना रही है। आने वाले हफ्तों में कुल 47 भूखंडों में से शेष आठ भूखंडों को अवैध कब्जे से मुक्त करने और इन स्थलों पर भी पिंक टॉयलेट बनाने का प्रयास किया जाएगा।